Raksha Bandhan Gift Kya Dena Chahiye ? – हेलो दोस्तों मैं अंकिता तिवारी आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तों आज मैं अपने इस आर्टिकल के जरिए Raksha Bandhan (रक्षा बंधन ) ,रक्षा बंधन पे गिफ्ट क्या देना चाहिए . के बारे में बताने वाली हूँ। तो चलिए शुरुआत करते हैं…
Raksha Bandhan Gift Kya Dena Chahiye ?

राखी के त्योहार के दिन बहने भाई की सही सलामती की दुआ करते हुए उन्हे मिठाई खिलाकर कलाई मे राखी बांधती है। माना जाता हैं कि इस दिन राखी बांधने से बुरे ग्रह दूर हो जाते हैं।
रक्षा बंधन का त्योहार सभी भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। राखी पर हर भाईयो को टेशन रहती है कि अपनी बहनो को क्या गिफ्ट्स दे । खासतौर पर ऐसा गिफ्ट जो उन्हे special feel करा सके । तो ऐसे मे आज हम आपकी हेल्प करने वाले है। दोस्तों हम आज कुछ बहुत ही खास gifts ideas लेकर आए है। जिन्हे देकर आप अपनी बहन के बेस्ट ब्रो बन जाएंगे।
यहां रक्षा बंधन उपहार गाइड है जिसमे आप अपने भाई-बहन के लिए सभी मूल्य श्रेणियो मे किफायती और रोमांचक गिफ्ट्स खरीद सकते है।
Download Sarkari Naukri COM – Sarkari Jobs Mobile Application
1 बहन फ्रेम
रक्षा बंधन पे आप सिस्टर को कस्टमाइज सिस्टर फ्रेम भी गिफ्ट मे दे सकते हैं । इसमे आप अपनी व बहन की कुछ तस्वीरे भी लगा सकते हो। इस फ्रेम को आपकी बहन अपने रूम की दीवार पर सजा सकती है। इसमे इंग्लिश में बहन शब्द के हर अक्षर का फुलफॉर्म लिखा हैं, जो इस तोहफे को और भी खास बना देता है।

2 राखी गिफ्ट पैक
इस रक्षाबंधन पे अगर आप अपनी बहन के पास नही पहुंच सकते तो राखी के अवसर पे अपनी बहन को ये बहुत ही प्यारा सा तोहफा भेज दीजिए। अपना प्यार अपनी बहन को जताने के लिए ये एक काफी खूबसूरत गिफ्ट हो सकता है। इस गिफ्ट मे कुछ अलग अलग तोहफे और एक प्यारा सा कॉफी मग मौजूद है, जो उन्हे जरूर पसंद आएगा।

3 नेम प्लेट डोर साइन
आखिर अपना personalised Name plate Door sign किसे पसंद नही होता हैं । इस बार रक्षाबंधन के तोहफे मे आप अपनी बहन को खूबसूरत अक्षरो मे लिखा उनके नाम का नेम प्लेट डोर साइन दीजिए। भरोसा करिये यह गिफ्ट देख कर बहन के चेहरे की खुशी आ जाएगी।

4 वॉल क्लॉक
रक्षाबंधन पे बहन को क्या तोहफा दे अगर कुछ भी नही समझ आ रहा तो उन्हे आंखे बंद कर ये वॉल क्लॉक दे दीजिए। यूनिक स्टाइल की ये दीवार घड़ी आपकी बहन को जरूर पसंद आएगी और ये उनके रूम की शोभा बढ़ाएगी।

5 सेंटेड कैंडल
आजकल की इस Stressful Life मे दिमाग को बिल्कुल आराम नही मिलता। ऐसे मे आप इस रक्षाबंधन पे अपने भाई को आराम और सुकून के कुछ पल देने के लिए ये सेंटेड कैंडल gift कर सकती है। ऐसा बोला जाता है कि खुशबूदार कैंडल environment
को शुद्ध करने के साथ साथ ही Stress को कम करते है।

6 प्रेरणादायक किताब
बुक्स मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त मानी जाती है। ऐसे मे रक्षाबंधन पे उनकी दोस्ती अपने भाई से भी करवाना तो बनता है। इस राखी पे आप उन्हे इंसपीरेशनल books गिफ्ट के तौर मे दे सकते है। जी हां, ऐसी किताब जिसमे लाइफ से जुड़ी कुछ जरूरी सीख मौजूद हो। ऐसी ही एक किताब ये भी हैँ।

7 हैंगिंग फोटो कोलाज
इस रक्षाबंधन पे अगर आप अपने बहन को कुछ खास तोहफा देना चाहते हो, जिससे दोनों की भावनाए भी जुड़ी हो, तो आप ये हैंगिंग फोटो कोलाज खरीद सकते हो । इसमे फोटो को लटकाने के लिए फोटो हैंगिंग क्लिप और मोमेट्स लिखा हुआ लोगो आता है। इन क्लिप की हेल्प से आप दोनो की खूबसूरत तस्वीरो को सजा सकते हो ।

8 फोटो फ्रेम सेट
भाई-बहन लाइफ का एक लंबा अरसा एक दूसरे के साथ में बिताते है। उस सफर से जुड़ी कई यादे कैमरो मे भी कैद होती है। इस बार उन्ही यादो को फोटो फ्रेम मे सजाकर आप बहन को राखी तोहफे के रूप मे दे सकती है। ये मल्टी फ्रेम सेट है, जिसमे आप अपने बहन की पास से सात फोटो फ्रेम करवा सकते है।

9 लैंप विद वायरलेस चार्जिंग
जब भी किसी को तोहफा दे, तो इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि वो उनके काम जरूर आए। ऐसे thoughtful gift मे लैंप विद वायलेस चार्जिग भी शामिल हैं। आप इस राखी मे आप अपने बहन को गिफ्ट के तौर मे ये दे सकते हैं। इस मल्टीपर्पस टेबल लैंप मे एक पेन होल्डर और वायरलेस मोबाइल फोन चार्जिंग सुविधा मौजूद है। साथ ही इसमे पेन होल्डर भी लगा हुआ है।

10 ब्लूटूथ इयरबड्स
अगर आपकी बहन को ट्रेंडिंग गैजेट्स use करने का शौक है, तो आप उन्हे राखी गिफ्ट मे bluetooth earbuds भी दे सकते है। बेहतर साउंड क्वालिटी वाले इन earbuds को एक बार चार्ज करने के बाद 32 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

11 ईयर रिंग्स सेट
आप अपनी बहन को गिफ्ट मे एक ईयर रिंग्स सेट दे सकते हो ये उनको बहुत अच्छा लगेगा। एक भाई के हाथो अपने के लिए ईयर रिंग्स उनके लिए काफी मायने रखेगा। यह ईयर रिंग्स अपकी बहन की personality मे चार चांद लगा देंगे।

12 हैंडमेड पर्स
रक्षाबंधन पे अगर आप अपनी सिस्टर को कोई हैंडमेड तोहफा देना चाहते है तो आप उन्हे ये पर्स तोहफे मे दे सकते है। मक्रामी से बना ये पर्स काफी stylish लगता है। पर्स के साथ आपको इस पूरे गिफ्ट पैक मे एक ईयररिंग सेट, ज्वेलरी पाउच और card भी मिलता है ।

13 बीन बैग
आराम और सुकून से बैठने के लिए बीन बैग से आरामदायक और क्या हो सकता है। ऐसे मे आप अपनी सिस्टर को रक्षाबंधन मे फर वाला बीन बैग भी तोहफा मे दे सकते है। ये बीन बैग देखने मे भी काफी stylish है और इसे घर मे कही पर भी रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

14 ज्वेलरी बॉक्स
गर्ल्स को सजने संवरने का बहुत शौक होता हैं। ऐसे मे उनके पास मेकअप के साथ-साथ ज्वेलरी का भी काफी सामान होता हैं। ऐसे मे आप इस राखी पर उनकी सभी गहनों को समेटने के लिए box गिफ्ट मे दे सकते है। यह लकड़ी से बना ज्वेलरी बॉक्स बहुत समय तक उनके काम आएगा।

15 फुटवियर
कहते है एक अच्छा footwear मनुष्य को अच्छी मंजिल तक पहुंचाते है। ऐसे मे रक्षाबंधन पे आपके गिफ्ट का wait कर रही सिस्टर को नए फुटवियर गिफ्ट कर आप उन्हे बेहतर भविष्य व हर कामयाबी मिलने की दुआ दे सकते है।

16 ड्रेस
अगर आपकी सिस्टर को फैशन के साथ up to date रहना पसंद हैं, तो आप उन्हे तोहफे मे रक्षाबंधन पर नई डिज़ाइन की ड्रेस दे सकते हैं। ऑनलाइन भी आपको बहुत से अलग-अलग डिज़ाइन मे ड्रेस उपलब्ध है। वो ड्रेस इतनी खूबसूरत है कि आपकी बहन को जरूर पसंद आएगी। बस आप अपनी बहन के लिए इस ड्रेस को खरीदने से पहले उसकी दूसरी ड्रसो का साइज जरूर जान ले। इससे ड्रेस का साइज चुनने मे आसानी मिलेगी।

17 इंस्टेंट कैमरा
अपनी प्यारी सिस्टर के लिए तोहफा के रूप मे एक इंस्टेंट कैमरा भी दे सकते है। इसमे वो आपके और फैमिली व दोस्तो के साथ बिताए हर खूबसूरत लम्हे को कैद कर सकेगी। इस कैमरे से निकलने वाली इस्टेंट तस्वीरो को वो अपने स्क्रैप बुक या ऐलबम मे भी सजा कर रख सकती हैं।

18 टैडी
वर्ल्ड मे लगभग हर लड़की को सॉफ्ट टॉयज पसंद होते है। ज्यादातर , जब वो सॉफ टॉय एक बड़ा सा टैडी हैं, तो उनकी खुशी भी उतनी ही बड़ जाती हैं। ऐसे मे इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को तोहफे मे ये बड़ा सा सॉफ्ट टॉय भेजकर उनके चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं।

19 ओरिजनल पर्ल पेंडेंट
Download Sarkari Naukri COM – Sarkari Jobs Mobile Application
राखी पे सिस्टर को कोई ज्वेलरी गिफ्ट मे देने का सोच रहे है? यदि हां, तो आप उन्हे ये ओरिजनल पर्ल पेंडेंट गिफ्ट मे दे सकते है। ये पर्ल पेंडेंट देखने मे बहुत ही सुंदर है और आपकी बहन के गले मे भी खूब जचेगा । इसमे पर्ल पेंडेंट के साथ – साथ बीआईएस होलमार्क युक्त सिलवर चेन भी लगी है, जिसे ये और भी खूबसूरत लग रहा है .

20 हेयर स्टाइलिंग किट
अगर आपकी बहन काफी स्टाइलिश है या फिर उन्हे अपने बालो के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करना पसंद लगता हैं, तो उनके लिए ये 5 इन 1 हेयर स्टाइलिंग किट बेस्ट राखी तोहफा रहेगा। इसमे दिए हेयर स्ट्रेटनर, कर्लर, क्राइम्पर और कॉम्ब ब्रश को वो चाहे तो daily या फिर occassionally इस्तेमाल कर सकती है।

रक्षा बंधन पे गिफ्ट क्या देना चाहिए – Raksha Bandhan Gift Kya Dena Chahiye
हमे उम्मीद है की आपको हमारे आज का ये article जरूर पसंद आया होगा। और हमारे सजेस्ट किये गए गिफ्ट भी आपकी भाई – बहन को जरूर पसंद आएंगे और उनका इस बार का रक्षा बंधन बहुत ही स्पेशल होगा
( Happy Raksha Bandhan )
- HQ Sothern Command HQSC Recruitment Online Form 2022
- JPU JPV UG (Graduation) Admission Online Form 2022-23
- SCI Junior Court Assistant Recruitment Online Form 2022
- Agnipath Yojana ( अग्निपथ योजना ) 2022- अग्निवीर भर्ती
- National Cyber Crime Kya Hai ?
रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट ,रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट , रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट, रक्षा बंधन पे गिफ्ट, raksha bandhan pe gift kya dena chahiye in hindi, raksha bandhan pe gift kya dena chahiye in english, raksha bandhan pe gift kya dena chahiye, Raksha Bandhan Pe Gift Kya Dena Chahiye 2022, Raksha Bandhan Pe Gift Kya Dena Chahiye in bihar,