Jobs Riya

jobsriya.com

All About PhonePe in hindi (PhonePe की पूरी जानकारी हिंदी में )

हेलो दोस्तों मैं अंकिता तिवारी आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तों आज मैं अपने इस आर्टिकल के जरिए All About PhonePe in hindi . what is the use of it? PhonePe का मालिक कौन है, इसके फायदे क्या है , इसके क्या क्या उपयोग है . के बारे में बताने वाली हूँ। तो चलिए शुरुआत करते हैं…

All About PhonePe in hindi – दोस्तों हमारे आज के इस आर्टिकल मे हम आपको PhonePe के बारे मे जानकारी देंगे एवं phonepe का मालिक कौन है और ये किस देश की कम्पनी है एवं इसकी कमाई कितनी है इस सब के बारे मे आज के आर्टिकल मे मैं आपको विस्तार से सब बताने वाली हु ताकि आप सभी को फ़ोन पे के बारे मे पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे मिल सके.

jobsriya.com
jobsriya.com

आप सब लोग जानते है की फ़ोन पे बहुत बड़ी कंपनी है एवं यह आपको मनी ट्रांसफर और बिल पेमेंट आदि से सम्बंधित कई प्रकार की सुविधाएं देता है जिसके वजह से बहुत ही कम समय मे इसके कस्टमर की संख्या मे बहुत अधिक बढ़ोतरी हुआ है लेकिन कई लोगो के मन में इसके मालिक और ये किस देश की कंपनी है इसके बारे मे कई तरह के सवाल होते है तो इस आर्टिकल मे हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी बताने वाले है.

कौन है मालिक PhonePe का

इस कंपनी को बनाने का क्रेडिट Sameer Nigam एवं Rahul Chari को जाता है इन्होने ही इस कंपनी को बनाया था एवं इस कंपनी का मुख्यालय बंगलौर मे है ये हाल मे पुरे देश मे अपनी अलग अलग सेवाएं प्रदान कर रही है एवं phone pe की स्थापना दिसम्बर 2015 मे की गयी थी व जब इसकी स्थापना हुई तो इसके 3 महीने बाद तक ही इसके 10 मिलियन से भी अधिक कस्टमर हो गए.

ये कंपनी आपको ऑनलाइन पेमेंट, मनी ट्रांसफर , ऑनलइन शॉपिंग और इससे जुडी कई अलग अलग तरह की सुविधाएं प्रदान करता है इसके माध्यम से आप कई प्रकार के काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है एवं इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इस कंपनी को अप्रेल 2016 में फ्लिपकार्ट कंपनी ने खरीद लिया जिसके कारण हाल मे इस कंपनी पर कानूनी हल फोन पे का है.

Download Sarkari Naukri COM – Sarkari Jobs Mobile Application

इस कंपनी के वर्तमान सीईओ समीर निगम ही है व इस कंपनी के सह संस्थापक राहुल चारि कंपनी के Chief Technology Officer (CTO) पर कार्यरत है इस कंपनी की success के पीछे समीर निगम और राहुल चारि का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा.

jobsriya.com
jobsriya.com

यह किस देश की कंपनी है

PhonePe के कंपनी को लेकर लोगो के मन मे बहुत तरह के सवाल होते है की यह किस देश की कंपनी है तो हम आपको बता दे की यह भारत की डिजिटल पेमेंट कंपनी है एवं इसका मुख्यालय भी हाल मे भारत के बंगलौर शहर में स्थित है एवं हाल मे ये app हिंदी अंग्रेजी सहित 11 अलग अलग लोकल भाषाओ मे उपलब्ध है एवं अगर हम बात करे इसकी कमाई की तो आंकड़ों के अनुसार 2018 मे इस कंपनी की कमाई ₹ 42.79 Crore के करीब थी व 2019 को इस कंपनी की कमाई ₹ 184.22 Crore रूपए होने का अनुमान बताया जा रहा है.

फ़ोन पे के सारे फीचर

यह एप्लीकेशन मे आप लोगो को अनेक प्रकार के अलग अलग फीचर मिलते है जिस के बदौलत आप इसका सरलता से निशुल्क उपयोग कर सकते है एवं इस के साथ ही आप इस app की सहायता से बिल पेमेंट ,मोबाइल रिचार्ज और होटल बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग व टिकट बुकिंग, मनी ट्रांसफर इत्यादि जैसे कई अलग अलग प्रकार के काम ऑनलाइन कर सकते है.

इस app में आपको redbus का फीचर भी मिलता है जिस के जरिये आप प्राइवेट bus के टिकट भी मन चाहे तरीके से book कर सकते हैं एवं इस के बाद इन्हो ने switch नाम का एक फीचर add किया इस के जरिये से यूजर इस app के माध्यम से ही ola बुकिंग कर सकते हैं और इस के बाद इस कंपनी ने अपने यूजर को ज्यादा फीचर देने के लिए goibibo फीचर भी add किया इस के जरिये से यूजर बहुत ही सरलता से इसमे होटल और फ्लाइट booking इत्यादि कर सकते हैं .

jobsriya.com
jobsriya.com

तथा इस के साथ ही यह कंपनी आप को कस्टमर से पैसे लेने की सुविधा भी देती हैं इस के द्वारा आप अपने ग्राहको से डायरेक्ट इस app के माध्यम से पैसे ले सकते हैं एवं वो पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट मे जाते हैं जिसको आप कभी भी निकाल सकते है एवं phone pe मे आपको upi की सुविधा भी मिलती है जिससे आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं .

Download Sarkari Naukri COM – Sarkari Jobs Mobile Application

Calculation

इस आर्टिकल में हमने आपको PhonePe के मालिक कौन है व PhonePe किस देश की कंपनी है इसके बारे में जानकारी दी हैं हमे उम्मीद हैं की आपको फोन पे के बारे मे बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते हैं.

Also Check :-

All About PhonePe in hindi (PhonePe की पूरी जानकारी हिंदी में )

हमे उम्मीद है की आपको हमारे आज का ये article जरूर पसंद आया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *